भाकियू के धरना का हुआ समापन,15 दिवस का मिला आश्वासन

हैदरगढ़/बाराबंकी- भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ती के पदाधिकारियों ने निस्तारण न होने पर सुरु किया धरना प्रदर्शन। दबंगों ने अंबेडकर पार्क की सुरक्षित जमीन पर किया अवैध कब्जा।दबंगों ने दायर किया था सिविल कोर्ट में मुकदमा जिसे माननीय न्यायालय ने खारिज कर दिया। अधिकारियों को गुमराह करने के लिए उपजिलाधिकारी कोर्ट में दायर कर दिया मुकदमा। जिसका सहारा लेकर किया जा रहा था गुमराह। चल रहे धरना प्रदर्शन में मौके पर निस्तारण के लिए दो बार पहुंची नायब तहसीलदार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बार्ता किया लेकिन बात नहीं बनी तब राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशन पर सभी किसान साथी लखनऊ तक पैदल चलने को हुए तैयार। तभी आनन फानन में नायब तहसीलदार ने उपजिलाधिकारी से कराई वार्ता कराई और मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूदगी में वार्ता हुई जिसके बाद 15 दिन का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया मौका।

वहीं ज्ञापन में जल शक्ति मिशन के तहत खोदी जा रही सड़कें दुरुस्त न होने से हो रहे आएदिन हादसे,मानक विहीन संचालित ईंट भट्टों पर हो कार्यवाही ईंट भट्टों की बाउंड्रीवाल न होने और निकलने वाले धुआं से फैल रहीं बीमारियां फेफड़ों पर पद रहा असर ईंट भट्टों को मानक के तहत संचालित किया जाय। सरकारी राशन की दुकान पर निकलने वाली पर्चियां लाभार्थियों को दिए जाने की मांग की है।सचिव और लेखपाल सप्ताह में एक बार पंचायत घर में बैठक करने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन मोहम्मद आसिफ जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा के नेतृत्व में किया गया।आज धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कमलेश यादव,राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्येंद्र मौर्या,रामगोपाल यादव जिलाध्यक्ष लखनऊ,समसुन्निसा, मो.आजाद राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा,अब्बास जैदी जिलाध्यक्ष बाराबंकी आदि ने संबोधित किया। खालिद खां प्रदेश अध्यक्ष ने संचालन किया इस मौके पर,अशोक कयस्प वरिष्ठ मंडल अध्यक्ष,तुंगनाथ,राजेंद्र कुमार पाठक, बिड़ी सिंह रामकुमार निसाद,दयाराम निषाद,मनोज सिंह,उषा देवी,शिव कुमार,विजय रावत,पूनम,मीना, शांता देवी पदाधिकारी सहित हजारों किसान साथी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button