जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

इटावा: भरथना तहसील में जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमे कुल 18 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमे से कुल तीन का मौके पर निस्तारण हो सका तथा शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों का सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों को जल्द ही निस्तारण करने के आदेश दिए गए ।

समाधान दिवस में भरथना विद्या सभा के मंत्री ब्रजेश चन्द्र दीक्षित ने एस.ए.वी. इंटर कॉलेज के ग्राउंड में दौरान मुक्द्म्मा विवादित प्रबंध समिति द्वारा बिना नक्शा पास कराये किये जा रहे निर्माण कार्य को रोके जाने के सम्बन्ध में, सराय चौरी गांव के गोविंद नारायण ने बैनामा के आधे भाग का कब्जा पूरे खेत पर बगैर दाखिल खारिज के किए जाने के संबंध में, ग्राम प्रधान सैफी सरोज देवी ने भरथना ऊसराहार रोड पर बुटहर मोड से नगला रतन तक सड़क व नगला पातु मोड़ से पंचायत घर व सैफी से मंगूपुर तक सड़क निर्माण कराए जाने, कन्धेशी पचार के पूर्व प्रधान शैलेंद्र कुमार ने ब्लॉक सहायक अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास का सर्वे दो दर्जन लोगों का ना किए जाने के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिए गए। उक्त शिकायतों समेत कुल 18 शिकायते आई जिनमें से मौके पर तीन शिकायतों का निस्तारण कर शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर शीघ्र समाधान के आदेश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय का कहना था कि शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए है सभी की शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाएगा ।

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऐसे तमाम मामले है जिनमें कब्जा हटवाने के बाद भी किसी ने दोबारा कब्जा किया है। ऐसे उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कर उन्हे जेल भेजा जाएगा। ऐसी शिकायतों के निस्तारण हेतु उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी निरीक्षक समेत सम्बंधित अधिकारियों की टीम बनाकर शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा तथा किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी गीतराम, उपजिलाधिकारी भरथना सुशांत श्रीवास्तव, भरथना तहसीलदार राज कुमार सिंह, भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button