- तहसील समाधान दिवस में कल 175 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से 38 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया
निष्पक्ष प्रतिदिन /बीकेटी लखनऊ
तहसील बीकेटी में शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायत कर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।ग्राम दौलतपुर गांव के कुशाग्र पाठक ने अपनी शिकायत में कहा कि ग्राम दौलतपुर में गाटा सं0-715 के बगल में परती भूमि 714 पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा पैमाइश करने के बावजूद भी दबंग भूमाफिया पंकज पाण्डेय पुत्र रमा शंकर पाण्डेय निवासी दिगोई बख्शी का तालाब व आस्थाई निवासी चकबनकट बख्शी का तालाब द्वारा लगभग 03 माह से बाउण्ड्रीवाल बनवाकर ग्राम प्रधान की मिली भगत से प्लाटिंग कर प्लाट बेचे जा रहे है।इस प्रकार तहसील समाधान दिवस में कल 175 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से 38 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। तहसील समाधान दिवस में तहसीलदार बीकेटी, खंडविकास अधिकारी पूजा पाण्डेय सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।