वीर बाल दिवस पर आयोजित हुईं प्रतियोगिताएं, बच्चों को दी गई जानकारियां

हमीरपुर। वीर बाल दिवस के मौके पर विभिन्न स्कूलों में बच्चों द्वारा स्लोगन, पेंटिंग, सिंगिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस मौके पर बाल संरक्षण इकाई की टीम ने बच्चों को बाल यौन शोषण, बाल विवाह समेत अन्य जानकारियां दी।

मुख्यालय स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी दीप्ति अग्निहोत्री गैर संस्थानिक एवं विधिसह परवीक्षा अधिकारी जया बाजपेई ने प्रतिभाग किया और बच्चों को प्रोबेशन विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी दी और बच्चों के अधिकारों की भी चर्चा की गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीकांत मिश्रा, गोविंद शुक्ला, अवधेश आर्य मौजूद रहा। इसके साथ ही कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कुछेछा, कस्तूरबा विद्यालय कुरारा व राजकीय बालिका इंटर कालेज कुरारा में भी वीर बाल दिवस के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और छात्र छात्राओं को बाल विवाह, बाल संरक्षण समेत अन्य विभिन्न जानकारियां दी गईं।

Related Articles

Back to top button