नवादा के पूर्व सांसद चंदन की पहल पर जलाए गए झोपड़ियां के पीड़ित महादलितों को मिला मुआवजा

नवादा। नवादा के पूर्व सांसद चंदन सिंह के पहल पर नवादा जिले के मुफस्सिल थाने के कृष्ण नगर महादलित टोले के 34 पीड़ित महादलित को जिला प्रशासन ने मुआवजे राशि मुहैया कर दी है ।शनिवार को पूर्व सांसद चंदन सिंह ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा बिहार के मुख्य सचिव से मिलकर नवादा संसदीय क्षेत्र के मुफस्सिल थाने के कृष्ण नगर गांव में बदमाशों द्वारा जलाए गए 34 झोपड़ियां के पीड़ित महा दलित को मुआवजा राशि देने का आग्रह किया गया था। जिसके बाद राशि मुहैया करा दी गई है।

उन्होंने कहा कि एक लाख पाँच हजार की राशि मुहैया कराए जाने के साथही अलग से बर्तन ,कपड़े तथा झोपड़िया के क्षतिपूर्ति राशि भी मुहैया कराए गए ।उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए कि आखिर कौन से भू माफिया के कहने पर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया।

पूर्व सांसद चंदन ने कहा है कि निश्चित तौर पर सभी महादलित को घर भी सरकारी स्तर पर बनवाया जाना चाहिए, इसके लिए मुख्यमंत्री शीघ्र आदेश देंगे ।उन्होंने कहा कि कुछ बिंदु पर जांच चल रही है ,जिसे पूरा कर लिए जाने के बाद सकारात्मक कार्रवाई के साथ दोषियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button