रामसनेहीघाट बाराबंकी- टिकैतनगर कोतवाली अन्तर्गत खेतासराय गांव में सोमवार की भोर सुबह 33 वर्षीय सितारा देवी पत्नी पवन कुमार का शव मिलने से हड़कंप मच गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान मुस्तजाब अहमद की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा करवा कर पीएम के लिए भेज दिया है मृतक महिला का पति शहर में दो पल की रोटी के लिए मजदूरी करता है इधर महिला की मौत के बाद पति के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है दूसरी तरफ मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं एक 3 साल तो दूसरा 6 साल का इन दोनों बच्चों के सर से मां का साया उठ गया दोनों भाई को क्या पता था कि उन्हें पढ़ने की उम्र में ही पेट की आग बुझाने की जिम्मेवारी पड़ जाएगी। कल तक जो दोनों भाई अच्छी पढ़ाई पढ़कर कुछ बनने का सपना संजोया था। वह सपना चूर हो जाएगा। पर वक्त के हालात और भगवान के इन मासूम बच्चों पर ऐसा दु:ख दिया है जिसे देख, सुन व हर कोई की आंखों में आंसू आ जाते हैं सुखीपुर चौकी प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मामले में जांच चल रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सिद्ध हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है वही टिकैतनगर थानाध्यक्ष से संपर्क नही हो पाया!