सामुदायिक शौचालय बराईपारा क्षतिग्रस्त

नानपारा बहराइच – तहसील नानपारा के ग्राम पंचायत बराईपारा मैं सामुदायिक शौचालय क्षतिग्रस्त स्थिति में है और केयर टेकर को मानदेय समय से नही मिल रहा। सरकार के द्वारा विकास हेतु भेजे गए लाखों रुपए खर्च किए गए हैं लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की गई और सामुदायिक शौचालय इसका जीता जागता प्रमाण है।
विकास खण्ड रिसिया के बराईपारा के सामुदायिक शौचालय की वाश बेसिग टूटे धसे हुए हैं टायल्स साथ ही स्नानागार सहित सभी स्थान पर टाइल्स धस गई है और टूट गए हैं यहां तक की शौच के लिए लगाई गई सीटे भी धसी हुई है सामुदायिक शौचालय में लगी हुई टोटियां खराब हालत में है। बनाए गए टैंक भी अव्यवस्थित है। दिव्यांग हेतु भी शौचालय सही नही है। यदि एक लाइन में बात की जाए तो सामुदायिक शौचालय का हाल बेहाल है। स्वच्छता के लिए ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया वह स्वयं ही विकास के लिए इंतजार कर रहा हैं। केयरटेकर ने बताया कि वह सामुदायिक शौचालय में अपने जेब से रुपया लगाकर व्यवस्था करती है और उसका रुपए भी नहीं मिल पाता है।

Related Articles

Back to top button