सामुदायिक शौचालय बने शो पीस, सरकारी धन का हुआ दुरुपयोग

सीतापुर (परसेंडी) प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को मुह चिढ़ा रहे है, ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय, केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार ने भी दोनो हाथ खोलकर पैसा खर्च किया व ग्राम पंचायतो को सामुदायिक शौचालय के लिए लाखो रुपये का बजट दिया जिससे कि खुले में शौच को रोका जा सके, व खुले में शौच करने से फैलने वाली महामारी को भी रोका जा सके, लेकिन ग्राम पंचायत सचिव व प्रधानों ने योजना को महज कमाई का जरिया बना कर रख दिया। विकास खंड परसेंडी की ग्राम पंचायत उमरिया खानपुर में बने सामुदायिक शौचालय का इस्तेमाल नही किया जा रहा है, शौचालय मात्र शो पीस बना हुआ है, शौचालय ग्रामीण प्रयोग करे भी तो कैसे जब शौचालय अव्यवस्थाओ को शिकार हो रखा हो, शौचालय पर लगी पानी की टंकिया उखड़ कर जमीन पर गिर चुकी है व चकनाचूर हो गयी है, यंहा तक कि शौचालय के बाहर लगे सरकारी हैण्डपम्प भी अपनी बदहाली पर आँशु बहा रहा है, एक एक कतरा पानी देने को तरस रहा है।

सामुदायिक शौचालय के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई है , जाँच उपरान्त उचित कार्यवाही की जाएगी

हंसराज सहायक विकास अधिकारी (पंचायत ) विकास खण्ड परसेंडी सीतापुर

Related Articles

Back to top button