भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने की मांग; अविलंब विद्युत विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का करें समाधान

बाराबंकी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जनपद बाराबंकी को राज्य राजधानी क्षेत्र में सम्मिलित कर दिया गया है। जिसका यह अर्थ है, की कर्मचारियों व जनता को भूखा मार दिया जाए। लेकिन मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बाराबंकी में 1100 संविदा कर्मियों का वेतन दो-दो माह तक नहीं दिया गया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि संविदाकर्मियों से 24 घंटे कार्य तो लिया जा रहा है लेकिन वेतन भुगतान लगभग 10 से 11 000 रुपए ही दिया जा रहा है। जिससे इनका परिवार भुखमरी के कगार पर है। लेकिन विद्युत विभाग अपने ही कर्मचारियों का वेतन भुगतान न करके मुख्यमंत्री के सपनों को नष्ट कर रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की यही मांग है कि अविलंब विद्युत विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करें।

Related Articles

Back to top button