वायरल हुए वीडियों ने खोला राज शिव कुमार गुप्ता की बनी जवाब देही
क्या जिला पंचायत में होता है गोलमाल
सीतापुर। जिला पंचायत की कमीशनबाजी अब सड़को पर उतर आई है। कमीशनबाजी के चक्कर से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और सदस्याओं और ठेकेदारों के बीच विवाद इतना गहरा हो गया है कि अब यह विवाद सड़को पर उतर आया है और जिला पंचायत की थू थू कर रहा है। जब से इस कमीशनबाजी का बीडियों वायरल हुआ है तब से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता ने मीडिया से दूरिया बना ली है। आलम यह है कि वीडियों वायरल होने के बाद से वह मीडिया कर्मियों का फोन तक नही उठा रहे है वह उन्ही लोगो का फोन उठा रहे है जो उनके खास है। वायरल हुए वीडियों में साफ दिखाई और सुनाई दे रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता की कमीशन बाजी से बागी हो चुके लोग खुलेआम सड़को पर सार्वजनिक रूप से कहते हुए सुने जा रहे सर जांच काहे की होगी जब बाइस प्रतिशत कमीशन आप ले रहे हो तो जांच काहे की होगी।
यह बात इतनी जोरदार तरीके से हो रही है कि भीड़ लगने लगी है। इस समय श्री गुप्ता और अन्य लोगो के बीच जांच को लेकर विवाद हो रहा है। विकास कार्य की जांच करवाने की बात कही जा रही है और जिस पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता कहते हुए सुने जा रहे है कि विकास कार्यो की जांच होगी इस पर विकास कार्यो से सम्बन्धित जिम्मेदार कहते हुए देखे जा रहे है कि जब आप पहले ही बाइस प्रतिशत लोगे पैसा जेब में रख लिया फिर जांच कैसे होगी। जब आपने पैसा अपनी जेब में रख लिया है और उसके बाद अब जांच करवाने की बात कर रहे है आप ने पैसा लिया और आप ही जांच करवा रहे है तो यह कैसे होगा केवल लीपा पोती करने का प्रयास है।