आयुक्त ग्राम विकास के आदेशों को उड़ाई जा रही धज्जियां ऑनलाइन नरेगा श्रमिकों की उपस्थिति में किया जा खेल

विकास खंड खैराबाद में नरेगा कार्य में रोजगार सेवक तकनीकी सहायक व प्रधान मिलकर कर रहे घोटाला मनमाने तरीके से लगा रहे हाजिरी

सीतापुर। उपायुक्त श्रम रोजगार सीतापुर के द्वारा नवंबर माह को पत्रांक संख्या 737/2023-24 के माध्यम से आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश का हवाला देते हुए जनपद के सभी खंड विकास व कार्यक्रम अधिकारी को पत्र जारी कर आदेश दिया था की नरेगा में कार्य कर रहे श्रमिकों की उपस्थिति एन०एम०एम०एस० एप पर ऑनलाइन दर्ज की जाएगी व मौके की फोटो अपलोड की जाएगी, व अधिकारियों को निगरानी में ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे मनरेगा कार्यों में श्रमिको की उपस्थिति रोजगार सेवकों के द्वारा दिन में दो बार दर्ज की जाएगी। जिससे की हो रहे कार्यों का वास्तविक निरीक्षण ऑनलाइन किया जा सके।
लेकिन जिमेदारो के द्वारा मनमाने तरीके से कार्य कराया जा रहा है, व रोजगार सेवक घर बैठकर ही घर बैठे श्रमिको को हाजिरी लगाने का काम कर रहे है ।
इसी क्रम में जा। विकास खंड खैराबाद की ग्रामों पंचायतों का ऑनलाइन व मौके पर जाकर देखा गया तो एप पर दर्ज की गई उपस्थिति व वास्तविक स्थिति में जमीन आसमान का फर्क पाया गया, आपको बताते चले कि विकास खंड खैराबाद की कई ग्राम पंचायतो में खेल किया जा रहा है जिसमे क्रमश: ,पहाड़पुर,परसेहरा खुर्द बनेहटा, नेवादा

ग्राम पंचायत पहाड़पुर में दिनाक 29/01/2024 को कराए जा रहे नरेगा कार्य अनुज के खेत के पास बंधा निर्माण व लड्डूपुर में कल्हण के खेत से जगदीश के खेत तक सर्वऋतु संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य में क्रमश मास्टर रोल संख्या(9991,9992,9993) पर 26 श्रमिक व कल्हण से जगदीश के खेत तक मार्ग मास्टर रोल संख्या(9886,9887,9888,9889,9890) जिस पर 42 श्रमिको की उपस्थिति रोजगार सेवक द्वारा दर्ज की गई, उक्त मास्टररोलो में रोजगार सेवक के द्वारा एम एन एन एस एप पर श्रमिको की उपस्थिति शाम 5:26 के समय पर दर्ज की गई बल्कि जारी आदेशों में उपस्थिति सुबह की दर्ज करने का आदेश दिया गया है और दर्ज उपस्थिति में एप पर पुरानी फोटो को अपलोड किया गया है जो की एप पर साफतौर पर देखा जा सकता है और एप पर अपलोड सभी फोटो में वही श्रमिक कार्य करते हुए देखा जा सकता है जिससे की प्रतीत होता है की ज्यादा से ज्यादा श्रमिको की उपाथिति दर्ज करके कम से कम श्रमिको से काम करा के उच्च अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है। जब इस संबंध में तकनीकी सहायक से जानकारी लेनी चाही तो फोन नही उठाया गया।
वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत बनेहटा में मंगल सिंह के खेत से बंधा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमे मास्टर रोल संख्या क्रमश: (10223,10224,10225,10226,10227,10228) पर 60 श्रमिको की डिमांड लगाई और सभी मास्टर रोल पर एक ही 11 से 12 श्रमिको की फोटो एप पर अपलोड की गई घोटाला करने वाले तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक शाम को 5 बजे आस पास फोटो व मास्टर रोल अपलोड किए गए जबकि उपस्थिति व फोटो अपलोड करने का समय डी सी मनरेगा ने दिन में 12 बजे तक का अपलोड करने का समय बताया है तब फिर आखिर एप पर उपस्थिति व फोटो शाम के समय क्यों अपलोड किए जा रहे है, इससे यह साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है की रोजगार सेवक तकनीकी सहायक व प्रधान के सोची समझी घोटाला करने की रणनीति है जिसमे अगर कोई उच्च अधिकारी अगर दिन में जांच करने आ जाए तो शाम को अपने बचाव के हिसाब से अपलोडिंग की जाए यदि कोई नही आता है तो फिर मनमाने तरीके से अपलोडिंग कर के सरकार की महत्वपूर्ण योजना में घोटाला करके लाभ कमाया जाए।

Related Articles

Back to top button