एक सितम्बर से प्राथमिक गन्ना कैलेण्डर वितरण का कार्य प्रारम्भ

पीलीभीत। संजय सिंह गंगवार, राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।बैठक में मंत्री ने निर्देशित किया कि समय से सभी कृषकों को प्राथमिक कैलेण्डर का वितरण सुनिश्चित करें।इस कार्य में राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक एवं चीनी मिल कर्मचारी 1 सितम्बर से 10 सितम्बर 2024 तक प्रत्येक गाँव मे प्राथमिक कैलेण्डर का वितरण करेंगे।ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अपने परिषद क्षेत्र में समय से कैलेण्डर वितरण सुनिश्चित करायेंगे।सभी गन्ना किसानों से अनुरोध है। कि अपना प्री-कैलेण्डर प्राप्त कर अच्छे से सट्टा-विवरण का अवलोकन कर लें। दस दिवसीय समिति स्तरीय सट्टा-प्रदर्शन मेला में सट्टा संशोधन का आखिरी अवसर मिलेगा। प्राथमिक-कैलेण्डर में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर मेले में आवेदन कर आपत्ति का निराकरण कराया जा सकेगा। जनपद की चार गन्ना समितियों में दो लाख से अधिक गन्ना आपूर्तिकर्ता किसान हैं जिनको प्राथमिक कैलेण्डर का वितरण किया जाना है। प्राथमिक कैलेण्डर एक महत्वपूर्ण अभिलेख है।जिसके माध्यम से कृषकों को यह ज्ञात हित है। कि उनके सट्टे में कितनी पर्चियां लगी हैं।

इसी क्रम में जिला गन्ना अधिकारी, पीलीभीत ने ग्राम देवीपुरा में प्राथमिक-कैलेण्डर वितरण का निरीक्षण किया। राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक रोहताश उपाध्याय एवं चीनी मिल कर्मचारी सुरेश कुमार प्राथमिक-कैलेण्डर वितरण करते हुये मिले। उपस्थित कृषकों को जिला गन्ना अधिकारी ने प्राथमिक कैलेण्डर का वितरण करने के पश्चात कृषक संवाद भी किया।जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि अधिक से अधिक किसान शरदकालीन गन्ना की बुवाई करें। गन्ना बीज एवं कृषि निवेश की किसी भी समस्या के लिये गन्ना विकास परिषद अथवा समिति से सम्पर्क करें।संवाद में कृषक श्रीमती रानी देवी, हरिओम,राजेन्द्र कुमार, मिढ़ई लाल,विशनपाल,सुरेंद्र पाल,श्यामाचरण एवं छोटेलाल आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत- राम भद्र द्विवेदी,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक,मझोला-विजय लक्ष्मी, सचिव पीलीभीत एवं मझोला- प्रदीप अग्निहोत्री एवं एल.एच. शुगर मिल से जी. एम. के बी शर्मा के साथ अन्य फील्ड स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button