आओ गले मिले आज ईद का दिन है…. ड्रोन की निगरानी में अदा हुई ईद-उल-फितर की नमाज

  • मांगी अमन-चैन की दुआ,डीएम-एसपी ने भी दी बधाइयां

उन्नाव। उन्नाव शहर और शुक्लागंज नगर में आज राजधानी मार्ग स्थित जामा मस्जिद में हुई ईद की नमाज में लोगों ने मुल्क की सलामती और तरक्की के साथ अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी। नगर की समस्त मस्जिदों में नमाज के लिए हजारों लोगों ने शिरकत की। सजदे के लिए हजारों सिर एक साथ झुके बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक में खासा उत्साह दिखा। नमाज के बाद ईद की मुबारकबाद देने एक दूसरे के घरों में भी लोग पहुंचे। मस्जिदों में नमाज के दौरान ड्रोन से निगरानी भी की गयी। डीएम-एसपी ने भी ईद की बधाइयां दी।

रमजान के पाक माह में 30 रोजे के बाद आज ईद-उल-फितर के मौके पर सुबह से ही लोगों ने खासा उत्साह दिखाई दिया। मुस्लिम क्षेत्रों में सुबह होते ही नन्हें मुन्ने बच्चों ने स्नान आदि करने के बाद नए परिधान धारण किए। इसके बाद उत्साहपूर्वक हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे से गले मिलते जुलते रहे। सभी मुस्लिम इलाकों में सुबह से ही चहल पहल है। वैसे तो नमाज के दौरान नगर की मस्जिदों में गोताखोर कॉलोनी, चंपापुरवा, हुसैन नगर, करबला, रहमत नगर, अहमद नगर, अली नगर आदि मस्जिदों में खासी भीड़ रही लेकिन राजधानी मार्ग स्थित जामा मस्जिद में सर्वाधिक लोग पहुंचे। ईद की नमाज यहां ठीक साढ़े सात बजे शुरू हुई। जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना ने नमाज अदा कराई। इस मौके पर जामा मस्जिद के मतवल्ली हाजी अय्यूब साहब ने बताया कि एक माह तक रमजान के रोजे रखने के बाद लोगों को ईद मनाने का मौका मिलता है। इस पूरे माह भर ऊपर वाले की रहमत सभी पर बरसती है।

उन्होंने बताया कि ईद आपसी सौहार्द और प्रेम व भाई चारे का पर्व है। इसे पूरी दुनिया में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर मुख्य रूप से फौजान, शकील, मो.आरिफ, मो. सईद,, मो. हंजला, शाकिर अली, जमाल खान, मो. शमी, मो.रईस, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद नाजिम आदि मौजूद रहे।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम-
ईद की नमाज के मौके पर नगर की समस्त मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त प्रबंध रहे। राजधानी मार्ग पर जामा मस्जिद में नमाज के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। नमाज के दौैरान प्रशासनिक अधिकारियों में डीएम गौरंग राठी, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, एसडीएम प्रज्ञा पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, सीओ, एसएचओ गंगाघाट रामफल प्रजापति समेत गंगाघाट थाने का फोर्स व मुख्यालय से भेजे गए कांस्टेबिल व पीएसी बल मौजूद रहा।

दिन भर चलेगा लजीज व्यंजनों का दौर
ईद के अवसर पर दिनभर मुस्लिम भाईयों के यहां लोगों का आना जाना लगा रहा इस मौके पर सारा दिन एक से एक लजीज व्यंजनों का लोग मजा लेते रहे। लजीज व्यंजनों में चासनी में पागी गई सेवइयां, सूतफेनी, दूध से पकाई गईं मेवा युक्त सेवइयां, दही बड़े, फुलकियां, उबले हुए मसाले दार चने, के साथ स्वादिष्ट बिरयानी चख चख कर लोगों ने वाह वाह करते हुए सभी व्यंजनों का मजा लिया।

Related Articles

Back to top button