नवनिर्मित विद्यालय में कक्षाओं के संचालन को लेकर ग्रामीण ने पीएम को भेजा पत्र
मसौली, बाराबंकी। बालिकाओं की शिक्षा के प्रति केंद्र एवं प्रदेश की सरकारें बहुत ही गंभीर है। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लचर कार्यशैली के चलते विकास खण्ड मसौली के ग्राम पंचायत भयारा में राजकीय बालिका इंटर कालेज बिल्डिंग कई वर्षों से तैयार खड़ी है। परन्तु अभी तक कक्षाओं का संचालन किसी कारणों से प्रारंभ नहीं हो सका है। कक्षाओं के संचालन न होने से क्षेत्रीय गांवों की बालिकाओं को कई किलोमीटर दूर साइकिल या पैदल यात्रा करके अपनी पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है। लेकिन विद्यालय के संचालन के साथ ही ग्राम पंचायत भयारा के राजकीय बालिका इंटर कालेज तक पहुचने के लिए मसौली भयारा रोड से राज बाग होते हुए सखमदा स्थित विद्यालय तक करीब 3 किलोमीटर तक कच्चा मार्ग पड़ता है।
बरसात के कारण यह मार्ग अवरुद्ध हो जाता है उस दौरान छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वर्तमान समय में क्षेत्र में एक मात्र रफी मेमोरियल इंटर कालेज यूपी सरकार के द्वारा संचालित है। जिसमें क्षेत्र के कई गांवों के गरीब बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है।लेकिन उन छात्रों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा क्योंकि रफीनगर रेलवेक्रांसिग पर उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है जिसको पूर्ण होने में करीब दो वर्ष का समय निर्धारित है। तब तक कॉलेज पहुंचने के लिए डायवर्जन से जाने पर उक्त विद्यालय में नामांकित छात्र एवं छात्राओं को पहुचने में अधिक समय व अतिरिक्त धन खर्च करना पड़ेगा। यदि निर्धारित समय पर राजकीय बालिका इंटर कालेज में शिक्षण प्रारम्भ हो जाता तो कई गांवों की बालिकाओं को आने जाने की समस्याओं का सामना न करना पड़ता और वह आज के दौर में अपने घर के निकटवर्ती विद्यालय में अपना दाख़िला करवा लेती। विद्यालय में शिक्षण प्रारंभ न होने पर सखमदा निवासी रामकरन पुत्र मोल्हे ने भी प्रधानमंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर नवनिर्मित विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कालेज भयारा में कक्षाओं को चालू करवाने एवं उक्त विद्यालय से जुड़े कच्चे मार्ग को पक्की सड़क बनाकर सम्पर्क मार्ग से जोड़े जाने को लेकर मांग भी की है। उक्त प्रकरण के सम्बंध में डीआईओएस बाराबंकी से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नही हो सका।