कलेक्टर डॉ. भूरे ने युवा मतदाता गौरव चेलक से घर जाकर की मुलाकात

रायपुर । जिले में फोटोयुक्त नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण चल रहा है। इसके अंतर्गत मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने और संशोधन इत्यादि कार्य किये जा रहे हैं। कलेक्टर डॉ. नरेन्द्र सर्वेश्वर भूरे ने इस प्रक्रिया का परीक्षण करने स्वयं युवा मतदाता गौरव चेलक के घर पहुंचकर मुलाकात की। गौरव जिले के ग्रामीण विधानसभा के बिरगांव नगर-निगम वार्ड 26 शुक्रवारी बाजार में निवासरत है। कलेक्टर डॉ. भूरे ने गौरव से पूछा कि उन्हें मतदाता सूची में किस प्रकार जोड़ा गया। उन्हें इस प्रक्रिया की जानकारी कैसे मिली। इस पर चेलक ने बताया कि यह प्रक्रिया में उन्हें बीएलओ से मदद मिली।

कलेक्टर डॉ. भूरे ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मधु पिल्ले स्मृति शासकीय प्राथमिक शाला, रायपुर पश्चिम विधानसभा के खमतराई और ग्रामीण विधानसभा के बिरगांव स्थित अडवानी आर्लिकॉन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के मतदान केंद्रों का अवलोकन किया। उन्होंने वहॉ उपस्थित बीएलओ से फार्म 6, 7 और 8 के उपयोग की जानकारी ली और मतदाता सूची में नए मतदाता जोड़ने ओर संसोधन के कार्य को सावधानीपूर्वक करने के निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button