मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान

देहरादून। आईएसबीटी में एक मानसिक रूप से आंशिक विक्षिप्त नाबालिग किशोरी के साथ बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद, उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की हैं। उन्हाेंने शनिवार काे राजकीय बालिका निकेतन/ किशोरी गृह का दाैरा किया और वहां पीड़िता से मुलाकात कर उसका हालचाल जाना।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की और पीड़िता के बयान पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा चिह्नित सभी आरोपिताें की पहचान पीड़िता से फोटो के माध्यम से कराई गई। अध्यक्ष कण्डवाल ने एसएसपी देहरादून अजय सिंह को निर्देश दिया कि मामले की गहन जांच करते हुए सभी आरोपिताें के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

बताया गया है कि पीड़िता उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद क्षेत्र की निवासी है और आंशिक रूप से मानसिक विक्षिप्त है। फिलहाल उसे बालिका निकेतन में रखा गया है,

जहां उसकी देखभाल की जा रही है।

इस अवसर पर एसएसपी अजय सिंह, सीओ प्रेमनगर रीना राठौर, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, बाल कल्याण समिति की सदस्य पूजा शर्मा, प्रीति थपलियाल, प्रतिभा शर्मा और दिगम्बर सिंह भी चौहान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button