बदायूँ। ठंड के मौसम के करबट बदलते ही शहर सहित पूरे जिले में भयंकर कोहरा छा जाने से वाहन चालकों व राहगीरों को बडी दिक्कतों का सामना करना पड गया शहर का बाजार भी समय से पहले ही सिमट गया।
मंगलवार को शहर सहित पूरे जिलेभर में अधिक ठंड महसूस की गई। दोपहर तक अवर छाया रहने के बाद कुछ ही देर के लियें सूरज देवता ने अपने दर्शन दिया बाद में शाम होते ही शहर सहित पूरे जिलेभर में कोहरे ने अपनी चादर तान ली घने शहर में बीचो बीच घनी आवादी में कोहरे का यह हाल था कि चंद कदमों का देखना मुश्किल सा दिखाई दे रहा था। वहीं मेन सडकों व खुले में तो घने कोहरे की बजह से दो कदम का देखना भी आसान नहीं था।
शहर में घने कोहरे के चलते बाजार की दुकानें भी समय से पहले ही समिटना शुरू होती दिखाई दीं साथ ही सडकों पर भी चंद ही लोगो इधरउधर आते जाते दिखाई दिये। लोगो का मानना है कि मंगलवार का दिन बडती सर्दी का पहला दिन है और इस ठंडे मौसम में बच्चों व बडे बूढों की कियर रखना बहुत ही जरूरी है साथ ही हर एक को भी इस ठंडे मौसम में अपना भी पूरा ख्याल रखना बहुत जरूरी है।