गठबंधन प्रत्याशी ने मांगा वोट लोगों ने दिया आशीर्वाद

सिद्धौर बाराबंकी : बुधवार को सिद्धौर ब्लाक की विभिन्न ग्राम पंचायतों में गठबंधन प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नुक्कड़ बैठक करते हुए वोट मांग कर गठबंधन का जनपद में प्रचम लहराने की बात कहते हुए युवाओं बुजुर्गों सहित सभी का आशीर्वाद लिया


बुधवार को सिद्धौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत उस्मानपुर में समाज सेवक व प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम क्षेत्र व ग्रामीण जनता का अभार प्रकट करते हुए पूर्व सांसद रामसागर रावत, गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया,पूर्व विधायक राम मगन रावत, जिला पंचायत सदस्य जंग बहादुर पटेल, को दिनेश कुमार शर्मा व प्रधान सीता शर्मा सहित युवाओं ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया प्रत्याशी तनुज पुनिया ने शब्दों के बाण चलते हुए महंगाई,बेरोजगारी, हो रहे महिलाओं पर उत्पीड़न सहित विभिन्न मामलों पर भारतीय जनता पार्टी पर तंज करते हुए करारा प्रहार किया उन्होंने बताया गठबंधन की सरकार बनते ही एक लाख वेतन हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी,एक लाख हर साल हर गरीब परिवार की महिला को, नारी न्याय,कर्ज माफी स्वामीनाथन फार्मूले वाली किसान न्याय,400 प्रतिदिन मजदूरी मनरेगा में बढ़ोतरी सामाजिक आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति हर वर्ग की गिनती और कृषि विश्वविद्यालय एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना कराना,आलू एवं मेंथा आधारित उद्योग के लिए प्रयास करना,मेंथा को कृषि का दर्जा दिला कर मुक्त करना,सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराना,हर ब्लॉक में महाविद्यालय की स्थापना बाराबंकी से फतेहपुर तक देवा होते हुए नई रेलवे लाइन बिछाना,मेमो ट्रेन बाराबंकी से कानपुर वाया लखनऊ पुन:संचालन करना सतरिख नाका बाराबंकी पर प्लाई वोवर एवं हैदरगढ़,फतेहपुर बंकी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कराना सूत मील बाराबंकी एवं बुढ़वल शुगर मील को पुनः शुरू करना इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही हर बिंदुओं पर विकास किया जाएगा भाजपा सरकार द्वारा किए गए वादों को दरकिनार कर भोली भाली जनता के साथ विश्वास घात छलवा करने का काम जो भाजपा सरकार ने किया है लोकसभा चुनाव 2024 में यही जनता गठबंधन को जिताकर सपना साकार करेगी स्वागत कर भारी बहुमत से जीतने की अपील किया

Related Articles

Back to top button