सीएमओ ने विटामिन ए की दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ

हमीरपुर : स्थानीय सुभाष बाजार स्थित सरांय के आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार से बाल स्वास्थ्य पोषण माह के द्वितीय चरण का उद्घाटन सीएमओ डॉ.गीतम सिंह ने पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर शुभारंभ किया।
इस अभियान में नौ माह से लेकर पांच साल तक के 1.24 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। सीएमओ ने बताया कि इस अभियान से बच्चों में विटामिन ए की कमी से होने वाले रोगों से बचाव होगा। बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत साल में दो बार बाल स्वास्थ्य पोषण माह का आयोजन किया जाता है। बच्चों को कुपोषण से दूर रखने के लिए विटामिन ए जरूरी है। इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। त्वचा के रोग और अन्य दूसरे रोगों में भी विटामिन-ए सहायक होता है। इस बार नौ माह से पांच साल तक के 1.24 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य है।
इस मौके पर एसीएमओ डॉ.रामअवतार सिंह, अर्बन कोआर्डिनेटर पीयूष वर्मा, एआरओ गणेश, आरबीएसके के डीईआईसी मैनेजर गौरीश राज पाल, एएनएम गिरजा देवी, आंगनबाड़ी राबिया बेगम, सहायिका सुशीला, संगीता शुक्ला, सुमन देवी, राजकुमारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button