CM योगी कर सकते हैं गीडा आवासीय योजना का शिलान्यास, यहाँ जाने आवेदन से लेकर लॉटरी तक की सारी डिटेल्स…

गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपनी नई प्रस्तावित आवासीय योजना का 10 फरवरी को मुख्यमंत्री के हाथों शिलान्यास करा सकता है। इसे लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। गीडा प्रशासन के मुताबिक शिलान्यास को लेकर मौखिक सहमति भी मिल चुकी है। योजना में 350 से अधिक भूखंड होंगे। कालेसर जीरो प्वाइंट से बमुश्किल एक किलोमीटर की दूरी पर विकसित हो रही योजना में 90 से लेकर 300 वर्ग मीटर तक के भूखंड उपलब्ध होंगे।

लॉटरी के जरिए भूखंडों के आवंटन की है तैयारी
गीडा अधिकारियों के मुताबिक, जमीन की कीमत का आकलन किया जा रहा है। तीन से चार दिन में कीमतों पर सहमति बन सकती है। प्लाट के लिए बड़ी संख्या में आवेदनों की उम्मीद को देखते हुए गीडा प्रशासन ने लॉटरी के माध्यम से भूखंडों के आवंटन की तैयारी की है।

लंबे समय बाद लांच की जा रही आवासीय योजना
गीडा की ओर से लंबे समय बाद आवासीय योजना लांच की जा रही है। कालेसर से जगदीशपुर फोरलेन बाईपास पर कालेसर में विकसित होने वाली इस योजना में विभिन्न आकार के लगभग 320 से अधिक भूखंड होंगे। योजना लांच होने के बाद इसके लिए आवेदन भी आमंत्रित किए जाएंगे। इसको लेकर लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

80 एकड़ में विकसित है ये योजना
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से कालेसर में आवासीय योजना लांच करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। 80 एकड़ में विकसित होने वाली इस योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लांच कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button