वाराणसी में तैयारियों की समीक्षा के लिए सीएम योगी आज पहुंच रहे वाराणसी…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. यूपी सीएम का ये दौरा प्रमुख तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के काशी प्रस्तावित दौरे के पहले अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के बीते काशी दौरे के दौरान उन्होंने स्वयं ही जल्द एक बार फिर बनारस आने की इच्छा जताई थी और माना जा रहा है कि नवंबर के पहले सप्ताह तक प्रधानमंत्री मोदी काशी आ सकते हैं. इसीलिए सीएम योगी आदित्यनाथ विकास परियोजनाओं व आगमन से संबंधित विषयों पर आज बैठक कर सकते हैं.

काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम 4 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. जहां वह सबसे पहले सर्किट हाउस जाएंगे. सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर व काशी कोतवाल के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा फुलवरिया स्थित बने फोर लेन मार्ग का भी निरीक्षण किया जा सकता है जो पहले से ही यात्रियों के लिए खोल दिया गया है.

काशी में पीएम का आगमन
23 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने काशी दौरे के दौरान नवंबर महीने में पुनः वाराणसी आने की इच्छा जताई थी. इसके अलावा वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से भी यह स्पष्ट किया गया था कि विकास परियोजनाओं व अन्य प्रमुख आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का महीनों के अंतराल में लगातार कार्यक्रम निर्धारित है. इसलिए माना जा रहा है कि 8 नवंबर के बाद प्रधानमंत्री मोदी काशी आ सकते हैं और आज सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा भी पीएम आगमन से पहले बेहद अहम माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में कैबिनेट की बैठक भी लेने वाले हैं. जिसमें मुफ्त गैस सिलेंडर के फैसले पर मुहर के साथ-साथ गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी जा सकती है. सीएम इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेंस कंगना रनौत की फिल्म तेजस देखेंगे. अन्य मंत्री भी सीएम के साथ मूवी देखने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button