तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले विश्वास जताया है कि उनकी पार्टी सातवीं बार भी राज्य में सरकार बनाएगी. उन्होंने ये भी दावा किया है कि डीएमके के नेतृत्व में गठबंधन 200 सीटों पर जीत हासिल करेगा. पिछले चुनाव यानी 2021 में राज्य की 234 सीटों में से 159 सीटों पर जीत हासिल कर डीएमके के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता में आया था.
सीएम स्टालिन ने रविवार को कांचीपुरम निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पिछले तीन सालों में किए गए सरकार के कामकाज और जन कल्याण के लिए डीएमके की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य 7वीं बार अपनी डीएमके सरकार बनाना है. हमारा गठबंधन 200 सीटों पर जीत हासिल करेगा. 2026 में जीत हमारी है. पिछले 3 सालों में हम लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. देश में कोई भी राज्य सरकार हमारी जैसी योजनाएं शुरू नहीं कर पाया है. 2019 में हमारा गठबंधन एक वैचारिक गठबंधन के रूप में बना था. तब से हमने विधानसभा चुनाव, संसद चुनाव और स्थानीय निकाय चुनावों में जीत हासिल की है.’
विपक्ष के सभी सियासी समीकरण हो जाएंगे ध्वस्त- सीएम
सीएम स्टालिन ने कहा, ‘कई लोग हमारे वैचारिक गठबंधन के खिलाफ राजनीतिक गणना कर रहे हैं. मैं दृढ़ता से कह रहा हूं कि हमारे वैचारिक गठबंधन के खिलाफ सभी गणनाएं गलत साबित होंगी. हमारा गठबंधन जीतेगा.’ इससे पहले मुख्यमंत्री ने रविवार को एक उच्च स्तरीय कार्यकारी बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और 800 से अधिक उच्च स्तरीय कार्यकारी सदस्यों सहित वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया.
बैठक में डीएमके ने 12 प्रस्ताव पारित किए
चेन्नई के अन्ना अरिवालयम स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री स्टालिन भी शामिल हुए. डीएमके ने 12 प्रस्ताव पारित किए, जिन्हें डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने पढ़ा. एलंगोवन पूर्व राज्यसभा सदस्य हैं. उन्होंने चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ के दौरान एहतियाती उपायों को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री स्टालिन और तमिलनाडु सरकार के मंत्रियों की सराहना की. बैठक के दौरान डीएमके ने राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बीआर आंबेडकर के बारे में की गई कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणी की निंदा की.