सीएम पुष्कर धामी ने टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

टनकपुर (चंपावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही टनकपुर से लखनऊ और श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होगी। टनकपुर-देहरादून ट्रेन सेवा शुरू होने से टनकपुर, चंपावत व पिथौरागढ़ के लोग देहरादून के लिए सीधा सफर कर सकेंगे। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

सीएम धामी ने शनिवार से टनकपुर-देहरादून के बीच शुरू हुई साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टनकपुर स्टेशन पर शुभारंभ समारोह के दौरान धामी ने कहा टनकपुर-दून के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने को लेकर क्षेत्रीय जनता लंबे समय से मांग कर रही थी। उनका भी सपना था कि यह ट्रेन शुरू हो। पीएम मोदी व रेल मंत्री वैष्णव के सहयोग से अपना पूरा होने जा रहा है। टनकपुर-दून ट्रेन के संचालन से उप्र के विभिन्न हिस्सों से पूर्णागिरि धाम आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भी लाभ होगा।

दिल्ली, प्रयागराज तक के लिए है ट्रेन सेवा
सीएम धामी ने कहा टनकपुर आजादी से पहले का स्टेशन है। यहां से दिल्ली, प्रयागराज तक के लिए ट्रेन सेवा है, लेकिन प्रदेश की राजधानी के लिए ट्रेन का संचालन नहीं होता था। पीएम मोदी ने क्षेत्र की बहू प्रतीक्षित आवश्यकता को पूरा किया है।

धामी ने कहा, मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में भारतीय रेल नए आयाम छू रही है। रेल सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। रेल सुरक्षित हो रही है और रफ्तार बढ़ रही है। बाद में सीएम ने टनकपुर से खटीमा के बीच ट्रेन में सफर किया।

टनकपुर-बागेश्वर रेल का काम जल्द होगा शुरू
धामी ने कहा वंदे मातरम ट्रेन संचालित होने से भारतीय रेल नहीं आयाम तक पहुंची है। पहाड़ो तक ट्रेन पहुंचने का स्वप्न पूरा हो रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग प्रयाग रेल लाइन इसका उदाहरण है। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे पूरा हो गया है। जल्द ही इसका काम भी शुरू होगा और क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button