मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: जबलपुर से बुजुर्गों को लेकर शिरडी रवाना हुई विशेष ट्रेन

जबलपुर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत गुरुवार की शाम जबलपुर से करीब 240 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन शिरडी रवाना हुई। शिरडी रवाना होने के पहले सभी तीर्थ यात्रियों का रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। तीर्थ यात्रियों को पुष्पमाला भी पहनाई गई। तीर्थ यात्रा पर जा रहे वरिष्ठजनों को विदा करने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में उनके परिजन भी रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे।

शिरडी की तीर्थ यात्रा पर जा रहे सभी वरिष्ठजन प्रफुल्लित नजर आये। तीर्थ यात्रा पर भेजने के लिये सभी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया तथा उन्हें आशीर्वाद दिया। कुंडम निवासी शंभूलाल पटेल ने मुख्यमंत्री को साधुवाद देते हुये कहा कि कुंडम से सात से आठ वरिष्ठजन साईं बाबा के दर्शन करने शिरडी जा रहे हैं।

शोभापुर जबलपुर निवासी गोपीलाल साहू ने शिरडी की तीर्थ यात्रा का सौभाग्य मिलने पर मुख्यमंत्री की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराकर बेटे का फर्ज भी निभा रहे हैं। लालमाटी जबलपुर निवासी मीराबाई बाजपेयी एवं पाटन निवासी सन्तु पटेल ने भी तीर्थ यात्रा का अवसर मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत शिरडी की यात्रा पर गये सभी तीर्थ यात्री 3 सितंबर को वापस जबलपुर आएंगे।

Related Articles

Back to top button