रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे एमपी के सीएम मोहन यादव

 अयोध्या। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश भवन के साथ-साथ सरयू पर महाराज विक्रमादित्य के नाम से घाट बनवाएगी

उन्होंने कहा कि कई जन्मों के पुण्य के बाद ये दर्शन प्राप्त हो रहा है, प्राण प्रतिष्ठा के बाद 22 जनवरी अमर दिवस हुआ है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का संबंध 2000 वर्ष पुराना है, महाराज विक्रमादित्य ने अयोध्या आकर राम मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था, विकास कार्य करवाए थे। 

500 साल बाद फिर एक अच्छा समय आया है, भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या भव्य नगरी बनी है, अयोध्या पहुंच कर प्रभु श्री राम के चरणों में प्रणाम करते हैं। प्रदेश की सरकार आगामी दिनों में जनता के लिए कार्य करें, मेरी तरफ से उत्तर प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत बधाई, अयोध्या को कई जन्मों के पुण्य प्राप्त हुए हैं।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या, काशी, मथुरा यह तो मोक्ष प्रदान करने वाली नगरिया हैं, ऐसे में यहां आकर जो आनंद आता है उसकी किसी से तुलना नहीं हो सकती, उत्तर प्रदेश सरकार चाहेगी तो अयोध्या में मध्य प्रदेश भवन बनाकर तो यात्रियों के लिए एक सुविधा केंद्र भी बनाएंगे, सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर घाट भी बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button