तिहाड़ से बाहर आते ही एक्शन में CM केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद हरकत में आ गए हैं। शनिवार सुबह उन्होंने पहले कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर गए, फिर दोपहर को उन्होंने पार्टी कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया। इसमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इसमें उन्होंने कई दावे भी किए, जिसमें अगले दो महीने में यूपी को सीएम पद से हटाने का बयान प्रमुख है।

इसी बीच, सीएम केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। यह बैठक सीएम आवास पर रविवार सुबह होगी। इसमें आप के सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि सीएम केजरीवाल अपने सभी विधायकों के साथ लोकसभा चुनाव सहित सरकार की विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा कर सकते हैं। बता दें, केजरीवाल के जेल में होने के कारण कई सरकार के कई काम रूके हुए थे और कई फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं हो पा रहे थे। हालांकि वह बहुत जरूरी होने पर ही फाइलों पर साइन कर पाएंगे।

भ्रष्टाचार के मुद्दों पर पीएम मोदी पर हमला
बता दें, केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के मुद्दों पर पीएम मोदी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े चोर, उच्चकों और डकैतों को अपनी पार्टी में इकट्ठा किया है और कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं। मोदी जी, अगर आपको भ्रष्टाचार से लड़ना सीखना है तो अरविंद केजरीवाल से सीखो। भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल ने लड़ाई लड़ी है। हमने भ्रष्टाचार के मामले में अपने मंत्रियों को भी नहीं छोड़ा है। विपक्ष और मीडिया को ना मालूम होते हुए भी उन्हें जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button