पीलीभीत में सुबह छाए बादल जमकर बरसे

पीलीभीत। तराई के जिले में सुबह से ही आसमान पर हल्के बादल उमड़ने लगे। सुबह करीब दस बजे दक्षिण दिशा की ओर से काले बादल उमड़ने लगे। इससे वातावरण में अंधेरा छाने लगा। कुछ देर बूंदाबांदी हुई और फिर अचानक तेज बरसात होने लगी। साथ ही हवा भी चलने लगी। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग की ओर से अच्छी बरसात होने की संभावना जताई गई है।

पिछले साल तराई के जिले में मानसून ने जुलाई के पहले सप्ताह में दस्तक दी थी लेकिन इस बार 26 से 27 जून को ही मानसून आ गया। इसके साथ ही बरसात का सिलसिला भी शुरू हो गया।

सुबह से मौसम हुआ खुशनुमा
शनिवार को सुबह से ही आसमान पर हल्के बादल उमड़ने लगे। इसके बादल काले बादलों ने पूरा आसमान ढंक लिया। जिससे वातावरण में अंधेरा छाने लगा। साथ ही हवा के साथ तेज बरसात होने लगी। सड़क पर निकले लोग भीगने से बचने के लिए इधर-उधर, छिपने का स्थान ढूंढने लगे। बरसात की तेजी के साथ ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही थम गई।

आने वाले दिनों का ये है पूर्वानुमान
राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि तराई के जिले में शुक्रवार की रात न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। डा. ढाका के अनुसार दो जुलाई तक इसी तरह से रुक−रुककर कभी हल्की तो कभी तेज बरसात होने का पूर्वानुमान है।

Related Articles

Back to top button