त्रिदिवसीय संगीत नृत्य प्रतियोगिता का हुआ समापन सीनियर व जूनियर टीम में सगी बहनों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मारी बाजी

डाला ( सोनभद्र)नगर पंचायत निवासी आयोजक क्षात्रा स्वेता पांडेय व रविन्द्र देव पांडेय की ओर से आयोजित त्रिदिवसीय नृत्य-संगीत प्रतियोगिता का समापन नई बस्ती स्थित एक सभागार में रविवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
वृहद स्तरीय त्रिदिवसीय संगीत नृत्य प्रतियोगिता में काफी संख्या में दूरदराज से आई टीमों ने हिस्सा लिया,प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि चोपन चेयरमैन उस्मान अली ने कहा कि नृत्य-संगीत के प्रति लोगों में रूझान पैदा करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जरुरी है। संस्थान कि आयोजक ने बताया कि विभिन्न शहरों से आए 30 प्रतिभागियों ने फाइनल नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सीनियर व जूनियर की दो टीमें बनाई गई थी जिसमें सीनियर व जूनियर टीम में प्रतिभाग कर रही रावट्सगंज की दो सगी बहनें नंदिनी व निधि ने प्रथम स्थान कर बाजी मार लिया। सीनियर टिम में मुंबई से आए कुलदीप तावड़े ने द्वितीय व रेणुकूट के विशाल वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर टीम में रावर्टसगंज कि प्रिया ने द्वितीय व रेनुसागर की इशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर टीम में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ग्यारह हजार, इक्यावन सौ, इक्कीस सौ जूनियर टीम में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को इक्यावन सौ, इक्कीस सौ व 1100 का नगद पुरस्कार दिया गया। मंगल जायसवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को थरमस देकर सम्मानित किया गया।निर्णायक की भूमिका में प्रमोद, विमलेश दीक्षित, अमन , विक्की रहे।संचालन सतीश कुमार ने किया।

Related Articles

Back to top button