जगदीशपुर अमेठी। जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत बने सामुदायिक शौचालय मे ताला जडे रहने के चलते योजना फ्लाप होकर मात्र कागजो मे सिमट कर रह गई।
विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगरौरा मे लाखो की लागत से निर्मित सामुदायिक शौचालय जहां आए दिन ताला जडा रहने के चलते ग्रामीण लोग शौच के लिए खुले मैदान मे जाने को मजबूर हैं ग्रामीणों ने बताया कि बंद पडे सामुदायिक शौचालय मे तैनात कर्मी घर बैठे तनख्वाह ले रहे हैं ग्राम प्रधान व सेक्रेट्ररी मात्र कागजी खानापूर्ति कर तैनात कर्मियो पर मेहरबान रहते हैं वहीं इसकी निगरानी करने वाले जिम्मेदार अधिकारीगण सबकुछ जानकर भी अंजान बने रहते हैं ।इस सम्बन्ध मे जब जिला विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी से बात कर जांच पड़ताल की जाएगी तथा दोषी पाए जाने पर उनके विरूद्ध कडी कार्यवाई की जाएगी ।