लखनऊ। ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2024‘ के अंतर्गत मंगलवार को राजभवन परिसर में राजभवन के सफाई कर्मचारियों एवं उनके परिजनों हेतु ‘‘स्वास्थ्य जाँच शिविर‘‘ तथा ‘‘सामाजिक सुरक्षा सहायता शिविर‘‘ का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जाँच शिविर का उद्घाटन अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे ने किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के सबसे महत्वपूर्ण अंग सफाई कर्मचारी हैं। वे प्रतिदिन सफाई में मनोयोग से जुटे रहते हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य की रक्षा तथा सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना एवं उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ना शासन की मंशा है। अपर मुख्य सचिव द्वारा शिविर में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण तथा उपस्थित सफाई कर्मी एवं उनके परिजनों से संवाद किया गया।
इस अवसर पर विशेष सचिव राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता ने स्वास्थ्य जाँच शिविर तथा सामाजिक सहायता योजना शिविर की जानकारी प्रदान की।
राजभवन में आयोजित शिविर में 56 सफाई कर्मियों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य जाँच एवं 12 विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इन 12 विभागों में ग्राम विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, स्वास्थ विभाग, जिला पूर्ति विभाग, नगर निगम, बैंक, जिला शहरी विकास एजेन्सी, जल निगम, राजस्व विभाग, मंध्याचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आदि शामिल थे।
सफाई कर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए आयोजित ‘स्वास्थ्य जाँच शिविर‘ में नेत्र, ई.एन.टी., रक्त, अस्थि रोग, रक्तचाप, मधुमेेह एवं चिकित्सकों की सलाह पर अन्य जाँच करवाई गई। इसके अतिरिक्त ‘सामाजिक सहायता योजना‘ शिविर में जॉब कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना कार्ड, वृद्धा पेंशन योजना कार्ड, बैंकिंग सेवा, शहरी आवास, पेयजल कनेक्शन, इन्द्रधनुष, जनधन आदि योजनाओं से लाभार्थियों को आच्छादित करने हेतु काउंटर लगवाया गया।
सफाई कर्मियों एवं उनके परिजनों ने अपना पंजीकरण कराकर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित होने हेतु अपने आवेदन अलग-अलग विभागों के सम्बन्धित काउंटर पर जाकर जमा कराया।
इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ फाल्गुनी सिंह, राजभवन चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक, राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी एवं राजभवन में कार्यरत सफाई कर्मी और उनके परिजन उपस्थित रहे।