लोकसभा चुनाव को लेकर बेहतर सुविधा के दावे सिर्फ कागजों तक सिमट कर रहे गए….

गोंडा। लोकसभा चुनाव को लेकर बेहतर सुविधा के दावे सिर्फ कागजों तक सिमट कर रहे गए हैं। यहां जर्जर भवन को ही मतदान केंद्र बना दिया गया। मुजेहना ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय महेशभारी जर्जर है, इसकी पुष्टि प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय का मूल भवन का निर्माण 1970 में कराया गया था।

भवन के जर्जर होने की जानकारी पूर्व में विभाग को दी गई थी। परिसर में तीन अतिरिक्त कक्ष बने है, इसमें पंजीकृत 102 छात्र पढ़ाई करते है। भवन जर्जर होने के कारण छात्रों का ध्यान रखना पड़ता है। प्रधान सभाजीत पांडेय ने कहा कि जर्जर भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है। बीडीओ राजेंद्र यादव ने कहा कि मतदान केंद्र जर्जर होने का प्रकरण संज्ञान में नही है। वह निरीक्षण कर सूचना उच्च अधिकारियों को भेजेंगे।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बना दिया पीठासीन अधिकारी
भैया हरिभान दत्त इंटर कालेज धानेपुर में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामसेवक शर्मा को लोकसभा चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी बना दिया गया है। रामसेवक ने कहा कि वह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है, लेकिन प्रशिक्षण पीठासीन अधिकारी के रूप में मिला है।

Related Articles

Back to top button