क्रिकेट टूर्नामेंट में नागरिक एकादश ने प्रशासन एकादश को चार विकेट से किया पराजित

एसपी अम्बरीष बेस्ट बैट्समैन तथा पत्रकार डॉ साकेत को बेस्ट बॉलर का खिताब

नवादा। नवादा के हरिशचंद्र स्टेडियम के मैदान में शुक्रवार को प्रशासन एकादश तथा नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों तथा समाज के खिलाड़ियों ,पत्रकारों ,बुद्धिजीवियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में नागरिक एकदश ने प्रशासन एकादश को चार विकेट से हराकर विजेता का खिताब जीत लिया ।

जिला प्रशासन उप विजेता बने। प्रशासन एकादश की कप्तानी एसपी अंबरीश राहुल ने की। नागरिक एकादश की कप्तानी नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी ने की ।दोनों ओर के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने की ।मौके पर उप- विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ,एडीएम चंद्रशेखर आजाद सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित थे।

क्रिकेट टूर्नामेंट में एसपी अंबरीश राहुल को बेस्ट बैट्समैन तथा पत्रकार डॉक्टर संजय कुमार सुमन उर्फ साकेत बिहारी को बेस्ट बॉलर के किताब से नवाजा गया। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने दोनों पक्ष के खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड देकर सम्मानित किया ।उन्होंने कहा कि खेल भाईचारा का सबसे बड़ा माध्यम है। इस तरह के खेल के आयोजन से प्रशासन और नागरिकों के बीच मधुर संबंध बनते हैं, जिस कारण प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त बनी रहती है उन्होंने कहा कि कई मौके आएंगे जब नागरिक एकादश तथा जिला प्रशासन एकादश के बीच टूर्नामेंट के साथही कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ।इस अवसर पर समाजसेवी आरपी साहू रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रसिद्ध व्यवसाय श्याम अग्रवाल ,मनीष आनंद गुलशन कुमार आदि ने खिलाड़ी के रूप में शामिल थे। प्रशासन एकादश तथा नागरिक एक आदर्श क्रिकेट टूर्नामेंट के इतिहास में या दूसरी मौका है जब नागरिक एक आदर्श ने प्रशासन का 10 को पराजित कर विजेता का खिताब जीत लिया है.

Related Articles

Back to top button