चीनी कातिल हसीना को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

बीजिंग। चीन में लूट, डकैत और कत्लेआम करने वाली चीनी सीरियल किलर का खेल खत्म हो गया। दरअसल, सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट (SPC) ने इस कातिल हसीना को फांसी की सजा सुनाई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, जियांग्शी प्रांत में नानचांग के इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट द्वारा फांसी दिए जाने से पहले आरोपी महिला लाओ रोंगझी की मौत की सजा को एसपीसी ने मंजूरी दे दी थी।

एक बच्चे समेत सात लोगों की हत्या
एसपीसी के बयान के मुताबिक, 1996 से 1999 तक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कई डकैती, अपहरण और हत्या की साजिश रची। इन अपराधों के परिणामस्वरूप सात लोगों की मृत्यु हो गई। लाओ रोंगझी पर आरोप है कि उसने एक बच्चे समेत सात लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।

अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करती थी अपराध
दरअसल, एक मामले में दोषी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर एक शख्स को पहले चोटिल किया और फिर उसके घर को लूटने लग गए। इतना ही नहीं, दोनों ने उस दौरान उस शख्स की पत्नी और दो साल की बेटी की हत्या कर दी थी।

20 साल बाद हुई गिरफ्तारी
एसपीसी ने बयान में कहा कि लाओ के अपराधों ने क्रूरता की सारी हदें पार दी, जिसके कई गंभीर परिणाम हुए। लाओ को अलग-अलग नामों से लगभग 20 सालों तक खुद को छिपा कर रखा और आखिरकार नवंबर 2019 को गिरफ्तार कर लिया गया। सितंबर 2021 में, नानचांग इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने लाओ को मौत की सजा सुनाई, जिसके जिसके खिलाफ लाओ ने बाद में अपील की।

हालांकि, नवंबर 2022 में जियांग्शी प्रांत के हायर पीपुल्स कोर्ट ने मामले की दूसरी सुनवाई पूरी करने के बाद मौत की सजा को बरकरार रखा।

Related Articles

Back to top button