चीन की स्मार्ट उपकरण विनिर्माता शाओमी टेक्नोलॉजी का भारत में मुनाफा 77 प्रतिशत घटा

नई दिल्ली। चीन की स्मार्ट उपकरण विनिर्माता शाओमी टेक्नोलॉजी का भारत में मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 में सालाना आधार पर 77 प्रतिशत घटकर 238.63 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने 2021-22 में 1,057.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

शाओमी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय वित्त वर्ष 2022-23 में लगभग 32 प्रतिशत घटकर 26,697 करोड़ रुपये रह गई, जो 2021-22 में लगभग 39,100 करोड़ रुपये थी। शाओमी ने समीक्षाधीन वर्ष के दौरान उत्पादों की बिक्री से 26,395 करोड़ रुपये और सेवाओं की बिक्री से 264 करोड़ रुपये कमाए, जिनमें विज्ञापन और मूल्यवर्धित सेवाएं शामिल हैं।

बाजार शोध कंपनी आईडीसी के अनुसार, कंपनी ने 2022 के दौरान स्मार्टफोन बिक्री में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जिसमें वित्त वर्ष 2022-23 की तीन तिमाहियां भी शामिल हैं, जबकि यह अब भी 21 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी है।
साइबरमीडिया रिसर्च का अनुमान है कि यह सैमसंग (18.6 प्रतिशत) से थोड़ा पीछे है। काउंटरपॉइंट रिसर्च ने इसे 18.8 प्रतिशत बताया है, जबकि आईडीसी ने इसे लगभग 13 प्रतिशत बताया है। कंपनी ने हाल ही में भारत में अपने परिचालन के 10 साल पूरे किए हैं। पिछले एक दशक में सरकार के साथ इसके कई टकराव हुए हैं, खासतौर पर करों और विक्रेताओं को भुगतान के मामले में। इसकी योजना अगले 10 वर्षों में अपनी बिक्री को दोगुना करके 70 करोड़ तक पहुंचाने की है, जो पिछले 10 वर्षों में 35 करोड़ रही है।

Related Articles

Back to top button