किसानों की आय दुगुनी नहीं हुई, सिलेंडर के दाम तीन गुना बढ़ा
यूपी में कांग्रेस के 40 सीटों के सवाल को किया खारिज
बलिया। दिवंगत जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव को श्रद्धाजंलि देने के बाद पत्रकारों के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार को जमकर आड़ेहाथ लिया। इस दौरान यूपी में कांग्रेस के 40 सीटों के सवाल को अखिलेश यादव ने सिरे से खारिज कर दिया। कहा कि देश के रक्षा मंत्री के पास सिविलियंस से मिलने का समय है। लेकिन शहीद सैनिक के परिवारों से नहीं। बताया कि आज समाजवादी की सरकार में अच्छी सड़कें बनी थी तब जाकर मौसम खराब होने के बावजूद मैं बलिया समय से पहुंच सका। अग्निवीर जैसी योजनाएं देश की सरहद कमजोर करेगी। आज चीन के सैनिक भारत के अंदर घुस रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ पाकिस्तान का बेसुरा राग अलाप रही है।
कहा कि सत्ता में आने से पहले मोदी ने कहा कि था कि किसानों की आय दुगुनी कर देंगे। मैं पूछना चाहता हूं किसान भाइयों से कि बीते 14 सालों में उनकी आय क्या दुगुनी हुई। हां सिलेंडर का दाम जरूर तीन गुना बढ़ गया है। आज बेरोजगारी चरम पर है। महंगाई की मार से गरीब आत्महत्या करने को मजबूर है। किसानों का ऋण माफ करने के लिए सरकार के पास धन की कमी है। लेकिन अंबानी, अडानी का कर्ज माफ करने के लिए सरकार का खजाना खुला हुआ है। कहने को तो प्रदेश की योगी सरकार 40 लाख करोड़ रूपए इंवेंस्टमेंट समिट का खाका तैयार किया है। लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि पूर्वांचल के बलिया हो गाजीपुर या फिर देवरिया इन जिलों को क्या मिला।