यूट्यूब से देखकर बच्चे का किया ऑपरेशन मौत

बिहार से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है यहां एक डॉक्टर ने यूट्यूब से देखकर बच्चे का ऑपरेशन किया, जिससे उसकी मौत हो गई पीड़ित यहां पेट दर्द का इलाज कराने पहुंचा था घटना बिहार के छपरा जिले की है

यह है पूरा मामला
पीड़ित का नाम गोलू शाह था, वह 15 साल का था वह छपरा जिले के भुवालपुर गांव का रहने वाला था परिजनों ने बताया कि उसके गॉल ब्लैडर में पहली से ही पथरी थी जब उसका दर्द बढ़ गया तो हम उसे लेकर पास के नर्सिंग होम गणपति सेवा सदन पहुंचे शुक्रवार रात को पेट में दर्द होने के साथ-साथ उसे उल्टियां भी हो रही थीं हमने डॉक्टर से कहा था कि उसे सिर्फ दर्द कम करने की दवा दे दो लेकिन डॉक्टर ने बिना हमारी अनुमति के ऑपरेशन कर डाला

परिजनों ने की शिकायत
दादा प्रह्लाद शाह ने बताया कि डॉक्टर ने गोलू के पिता को डीजल लेने कंपाउंडर के साथ भेज दिया था इसके बाद वह यूट्यूब देखकर सर्जरी करने लगा वीडियो की आवाज बाहर तक आ रही थी वह यूट्यूब पर देखकर पेट में चीरा मार रहा था गोलू की तबीयत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने एंबुलेंस बुलाई और एक स्टाफ और उसकी दादी को पटना रेफर कर दिया लेकिन पटना पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई किशोर की मौत से नर्सिंग होम का डॉक्टर घबरा गया और डर के मारे वह फरार हो गया

ऐसे हुई मौत, यह है कारण
मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा पोस्टमॉर्टम में शामिल एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गोलू के ब्लैडर के पास की एक नस कटी हुई थी गलत तरीके से टांके लगाए गए, जो लंग्स से सट गए इंटरनल ब्लिडिंग से उसकी मौत हो गई

कंपाउंडर है आरोपी
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी अजित कुमार प्राइवेट डॉक्टर के क्लिनिक में कंपाउंडर था वह पास रहने से थोड़ा-मोड़ा इलाज जान गया था वह अवैध रूप से पास में धर्मबागी में पांच सालों से नर्सिंग होम चलाता था आसपास के लोगों का इलाज करता था और बाहर के डॉक्टरों को बुलाकर ऑपरेशन भी करवाता था

Related Articles

Back to top button