स्वच्छता व मतदान के प्रति बच्चों ने लोगों किया आह्वान

फ़ीनिक्स के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक पेश कर आमजन को किया जागरूक

बलिया। फ़ीनिक्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बाँसडीहरोड और शंकरपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रविवार को मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।
बता दे कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण अभियान में दो अभियान है। पहला स्वच्छ भारत मिशन और दूसरा मतदाता जागरुकता अभियान। स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित नाटक का आयोजन बांसडीहरोड तथा मतदाता जागरूकता नाटक का शंकरपुर में बच्चों ने प्रस्तुत किया। ‘स्वच्छ भारत अभियान’ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने स्वच्छता के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से लोगों को परिचित कराया। बच्चों ने लोगों को समझाया कि यदि हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तो हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर भविष्य दे पाएंगे। इसके साथ ही बच्चों ने सिंगल यूज पालीथिन का प्रयोग ना करने की अपील कीI वहीं शंकरपुर में आयोजित “मतदाता जागरुकता अभियान” के तहत बच्चों ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए समाज को जाति, धर्म, पंथ से ऊपर उठकर अपने मताधिकार को प्रयोग करने का अनुरोध किया। कहा कि पढ़ें लिखे, शिक्षित उम्मीदवारों का चयन ही हम सभी को एक उज्ज्वल भविष्य दे पाएगा।


इस नुक्कड़ नाटक में बच्चों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षक कृष्ण कुमार यादव उर्फ मिट्ठू एवं आनंद चौहान उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया और विद्यालय परिवार को इस बेहतरीन नाटक के लिए आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर अंकिता सिंह, आशी, पूजा, वैष्णवी, अंश, रितिक, उज्जवल, प्रगति, जैनब, दिपाली, आयुषी , स्वाति, अनन्या तिवारी, सिद्धि, प्रिया, अंजलि, साक्षी, स्वाति राय आदि बच्चे उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button