आदर्श इंटर कॉलेज उस्मानपुर में बच्चों ने राधा-कृष्ण झांकी पर दी प्रस्तुति

कोठी। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के उस्मानपुर स्थित आदर्श इंटर कॉलेज परिसर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार छात्र-छात्राओं की अलग-अलग रंग-बिरंगे कार्यक्रमों की कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। बच्चों तालिया की तड़तड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा। विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बारे बतलाया गया। बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधान उस्मानपुर के द्वारा छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी किया गया।

सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के उस्मानपुर स्थित आदर्श इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को पड़ी रही भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को विद्यालय की अलग-अलग कक्षाओं की छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की राधा-कृष्ण झांकी पर रंग-बिरंगे कार्यक्रमों पर प्रस्तुति दी गई। जिसमे जूनियर कक्षा की छात्रा अंजली व राधा ने संयुक्त रूप से भक्ति गीत तेरी मेरी कट्टी….हो जाएगी शानदार प्रस्तुति दी। जिसे देखकर सैकड़ों छात्राओं के तालिया तड़तड़ाहट से परिसर गूंज उठा। इस मनमोहक प्रस्तुति पर प्रधान उस्मानपुर श्रीमती सीता शर्मा ने दोनों छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप 501 रुपए देकर हौसला बढ़ाया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक दिनेश कुमार शर्मा, प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

उधर, कार्यक्रम के बीच में प्रबंधक दिनेश कुमार शर्मा द्वारा भारतीय संस्कृति व परंपरा के बारे में नए युग में जन्मदिन मानने तरीके गलत ठहरायां। उन्होंने बताया कि केक कटाना व मोमबत्ती बुझाने के बारे में भी बतलाया। उन्होंने बच्चों कोबताया कि भारतीय संस्कृत में मोमबत्ती बुझाने परपंरा नहीं है। मोमबत्ती बुझाने मतलब जीवन में अंधकार होना है। हम लोग खुशी मौके घी दीपक जलाते है। यह भारतीय परंपरा है। ऐसे में नए युग परंपरा से बचते हुए भारतीय संस्कृति के जन्मदिन अवसर पर टिका, चंदन व भोज आदि से खुशी जाहिर कर ही जन्मदिन मनाएं।

Related Articles

Back to top button