बाल श्रम रोकथाम अभियान” बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक कदम- रामजी यादव

चार नाबालिग बच्चों को कराया गया बालश्रम से मुक्त –

सोनभद्र। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में थाना रावर्टसगंज अन्तर्गत सुकृत मार्केट आदि विभिन्न स्थानों पर होटलों, ढाबों एवं मोटर पार्ट्स की दुकानों पर बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत चार बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराते हुए सम्बंधित चार नियोक्ताओ पर विधिक कार्यवाही की गयी। जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बालश्रम से मुक्त कराये गये पात्र बच्चों को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना स्पान्सरशिप योजना से लाभान्वित कराते हुए उनके शिक्षा और संरक्षण हेतु चार हजार रूपये दिये जायेगे , साथ ही यह भी बताया गया कि माह जून में बालश्रम उन्मूलन अभियान थीम के तहत संयुक्त टीम द्वारा अट्ठारह बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए श्रम विभाग द्वारा सम्बन्धित पन्द्रह नियोक्ताओं को कार्यवाही किये जाने हेतु नोटिस जारी किया गया है।
टीम मे मौकै पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी रॉबर्ट्सगंज शिवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, थाना मानव तस्करी रोधी एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, मुख्य आरक्षी धनंजय यादव, आरक्षी अमन द्विवेदी, मुख्य आरक्षी मंजीत कुमार पटेल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button