बड्डूपुर (बाराबंकी)| उत्तर प्रदेश विषेश सचिव ने कुर्सी स्थित गो आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण में पशुओं को ठंड से बचाव के साथ भरण-पोषण की जानकारी ली। विशेष सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में घूम रहे मवेशियों को गौशाला भेजें। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को अपर परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान विशेष सचिव मधुसूदन हुल्गी ने बृहस्पतिवार को दोपहर कुर्सी ग्राम पंचायत कल्लू पुरवा गौशाला में निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने सर्दी में पशुओं को ठंड से बचने के लिए टाट व बैठने की व्यवस्था के साथ साफ सफाई देखी।चिकित्सक सुविधा अलाव रात में गोशाला पर केयर टेकर के रुकने आदि की जानकारी ली। विशेष सचिव ने पशुओं को हरा चारा व पौष्टिक आहार की उपलब्धता देखी।
गौशाला की साफ सफाई व पशुओं के बैठने के साथ ठंड से बचाव की व्यवस्था बेहतर मिलने पर विभागीय अधिकारियों की प्रसंशा की।इसके बाद विशेष सचिव ने गो आश्रय केंद्र में ही बनाए गए मुर्गी पालन को देखा।इस दौरान विशेष सचिव निर्देश दिए कि क्षेत्र में एक भी निराश्रित गो वंश न रहे। इसके लिये उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को अभियान चलाकर कार्य करने, अपनी क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों का ये प्रयास होना चाहिये कि निराश्रित गोवंश पकड़ें जाने के बाद लोगों की सुपुर्दगी में दे दी जाय, अथवा गोवंश आश्रय स्थल में रखा जाय। निराश्रित गोवंशों के सम्बन्ध में समय समय पर सरकार द्वारा जारी शासनादेशों की प्रति सभी को अपने पास रखने पर जोर दिया ताकि किसी भी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा अतुल कुमार अवस्थी,खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार सचिव सुधाकर जयराम वर्मा पुनीत कुमार मौजूद रहे।