वाराणसी । मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद शंकर मिश्र ने रविवार को फुलवरिया फोर लेन का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने परियोजना की वर्तमान प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि परियोजना पहले से ही अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है । इस परियोजना को माह सितम्बर 2023 तक हर हाल में पूरा कर लें। उन्होंने लहरतारा से रवींद्रपुरी की सड़क चौड़ीकरण में आ रही बाधाओं को दूर कर जल्द से जल्द काम पूरा करने को कहा।
मुख्य सचिव अस्सी स्थित इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल में भी पहुंचे। मुख्य सचिव ने स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने अपने बचपन के दिनों को याद किया। उन्होंने गुरुजनों द्वारा बचपन में दिए संस्कारों को भी याद करते हुए सभी बच्चों से अच्छे संस्कार सीखने को कहा। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्य प्रणाली की तारीफ करते हुए उन्हें कर्मयोगी बताया।
उन्होंने कहा कि आज हमारा देश व प्रदेश अवसरों वाला देश है, आप किसी भी क्षेत्र में अपना भविष्य सवार सकते हैं। उन्होंने स्कूल स्थित प्रयोगशाला, भवन आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की खाली पड़ी दीवारों पर भी बच्चों के सीखने के लिए प्रस्तुतीकरण करने को कहा।