मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं

निष्पक्ष प्रतिदिन: श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर श्रद्धालुओं की भीड़ अपने आराध्य के दर्शनों को उमड़ पड़ी है. इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. फिलहाल देशभर के ज्यादातर मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रंगारंग झांकियों का भी निर्माण किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों और श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण सभी का कल्याण करें. उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘जय कन्हैया लाल की! पावन पर्व ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ की प्रदेश वासियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं, कृपासिंधु योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण संपूर्ण सृष्टि का कल्याण करें.’

केशव प्रसाद मौर्य ने भी दी शुभकामनाएं
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के खास मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामना संदेश दिया है. उन्होंने पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा ‘मथुरा के नाथ, गोकुल के नंदगोपाल भगवान विष्‍णु जी के परम अवतार योगेश्‍वर भगवान श्री द्वारकाधीश जी के जन्‍मोत्‍सव के पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. जगत के पालनहार श्री कृष्ण जी की कृपा से आप सभी के जीवन में खुशहाली, सुख-समृद्धि आये और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्‍त हो.’

Related Articles

Back to top button