भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (गुरुवार को) कटनी जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां बहोरीबंद विधानसभा के सिमरापाटी में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव बहोरीबंद में माईक्रो उद्वहन सिचाई परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी आनंद जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का दोपहर 1:55 बजे वायुयान द्वारा भोपाल से ट्रांजिट विजिट पर डुमना आगमन होगा। वे दोपहर डुमना विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा कटनी जिले के बहोरीबंद प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव कटनी जिले के बहोरीबंद के स्थानीय कार्यक्रम मे शामिल होंगे, जहां वे बहोरीबंद माईक्रो उद्वहन सिचाई परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा बहोरीबंद हेलीपैड से रवाना होकर शाम 4:30 बजे कटनी, झिंझरी पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे और यहां के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बहोरीबंद और कटनी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री का शाम 6:00 बजे हेलीकॉप्टर से वापस डुमना आगमन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 6:10 बजे डुमना विमानतल से वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।