देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को जलागम निदेशालय (देहरादून) में संचालित/प्रस्तावित परियोजनाओं की उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे हैं।
प्रदेश गठन के उपरांत जलागम मंत्री, मुख्य सचिव ,अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और शासन के अन्य उच्च अधिकारी एक साथ पहली बार मुख्यमंत्री धामी के साथ जलागम निदेशालय पहुंचे।
मुख्यमंत्री धामी ‘गुड गवर्नेंस’ और ‘कार्य प्रणाली में सुधार’ के माध्यम से ‘जनसेवा’ को पहली प्राथमिकता के आधार पर कार्य को धार देने में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री लगातार ऐसे विभागों की बैठक ले रहे हैं जिन विभागों में इससे पहले कोई मुख्यमंत्री गए ही नहीं थे।