उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर में जनता के बीच पहुंचे

भारतीय जनता पार्टी यूपी के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. इसी कड़ी में आज यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचे.

सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए समाजदावी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, डॉ. राम मनोहर लोहिया ने समाजवादियों के लिए एक बात कही थी कि जो संपत्ति के चक्कर में पड़े वह सच्चा समाजवादी नहीं है. ये आज के समाजवादी सिर्फ संपत्ति में उलझे हुए हैं, खाली प्लॉट पर इनके झंडे हर जगह लगते थे, इनके झंडे अपराधियों और माफियाओं को बचाने के लिए थे.

“महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार करते हैं”
सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, जब देश और दुनिया महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर आकर्षित हो रही है, तब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष महाकुंभ को लेकर रोज दुष्प्रचार करते हैं.

महाकुंभ को लेकर सीएम योगी ने कहा, हमें महाकुंभ में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. पिछले 10 दिन में 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया. बिना किसी भेदभाव के पूरे देश के लोग गंगा में स्नान कर रहे हैं. सीएम ने सपा पर हमला करते हुए कहा, परिवारवाद की राजनीति आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ है. जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति वो लोग कर रहे हैं, जिन्होंने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की है.

सीएम योगी ने कहा जब 22 जनवरी को 2024 में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई, तब भी समाजवादी पार्टी ने विरोध किया था. उन्होंने आगे कहा, समाजवादी पार्टी ने तब भी विरोध करके आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया था. समाजवादी पार्टी अयोध्या में राम मंदिर और महाकुंभ का विरोध करती है. अयोध्या धाम का एक ही संदेश, एकता से ही अखंड रहेगा देश. इस दौरान जीत का दावा करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘हर बूथ पर खिलेगा कमल का फूल’.

बीजेपी की गिनाई कामयाबी
सीएम योगी ने कहा, बीजेपी की सरकार में कानून का राज स्थापित हुआ है. अब लोग सुरक्षित महसूस करते हैं. व्यापारी भी सुरक्षित महसूस करते हैं. सपा पर हमला करते हुए सीएम ने कहा, सपा की सरकार में बेटियां सड़क पर नहीं निकल सकती थीं. व्यापारियों को लूटा जाता था. लोगों की संपत्ति पर भूमाफिया कब्जा करते थे और जो जितना बड़ा डकैत उसे उतना बड़ा पद दिया जाता था, लेकिन अब माफियाओं को जहन्नुम भेजा जा रहा है. अब बीजेपी के शासन में अयोध्या का विकास हो रहा है. अयोध्या के लोग आज दुनिया में कहीं पर भी जाते हैं तो उनका सम्मान किया जाता है.

समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा, जब हमने महर्षि वाल्मीकि की जन्मस्थली लाला पुर का विकास करने का कार्य किया तो यह समाजवादी पार्टी ने उसका भी विरोध किया, संत तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर का विकास कार्य किया तो समाजवादी पार्टी ने उसका भी विरोध किया. लखनऊ में हमारी सरकार ने महाराजा बिजली पासी के किले को सुंदरीकरण कार्य किया तो सपा ने उसका भी विरोध किया, हमारी सरकार ने जब महाराजा सुहेलदेव के विजय स्मारक का बहराइच में विकास किया तो सपा ने उसका भी विरोध किया. समाजवादी पार्टी बाबा साहेब का विरोध करती है, अयोध्या में रामलला का विरोध करती है, काशी विश्वनाथ का विरोध करती है.

ये सिर्फ प्यार उसे करते हैं, आंसू उसके लिए बहाते हैं जब कोई माफिया मरता है तो उसकी कब्र पर मर्सिया पढ़ने जाते हैं. मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे.

Related Articles

Back to top button