मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद काे श्रद्धासुमन अर्पित किए

भाेपाल। हिन्दी के महान उपन्यासकार, युग प्रवर्तक एवं सुप्रसिद्ध लेखक व कहानीकार मुंशी प्रेमचंद की आज मंगलवार काे पुण्यतिथि है। ऐसे में मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने भी उनका स्मरण करते हुए विनम्र नमन किया है।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट कर मुंशी प्रेमचंद काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कलम का सिपाही’ बनकर समाज और राष्ट्र की सेवा करने वाले, उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन करता हूँ। मुंशी जी की ‘गबन’, ‘गोदान’, ‘सेवासदन’, ‘रंगभूमि’, ‘कर्मभूमि’ इत्यादि रचनाओं ने हिन्दी को नवीन युग की आशा-आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति का सफल माध्यम बनाकर; राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर जन-जन को जागरूक करने का उत्कृष्ट कार्य किया।

Related Articles

Back to top button