मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने विश्व डाक दिवस पर “भारतीय डाक विभाग” के समस्त कर्मियों को दी शुभकामनाएं

भाेपाल। आज यानि बुधवार काे विश्व डाक दिवस है। विश्व डाक दिवस प्रतिवर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाता है। विश्व डाक दिवस का उद्देश्य डाक सेवाओं के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और डाक सेवाओं के माध्यम से दुनिया भर में लोगों को जोड़ने की भूमिका को पहचानना है। यह दिवस डाक सेवाओं के इतिहास, उनकी प्रगति, और समाज में उनके योगदान को मनाने का अवसर भी प्रदान करता है। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग के समस्त कर्मियाें काे बधाई दी है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट करते हुए अपने बधाई संदेश में लिखा विश्व की सबसे बड़ी डाक व्यवस्था “भारतीय डाक विभाग” के समस्त कर्मियों को विश्व डाक दिवस की हार्दिक बधाई देता हूँ। आज भारतीय डाक सेवाएं संचार का माध्यम बनने के साथ-साथ ई -कॉमर्स, बैंकिंग सुविधा, एवं डिजिटल इंडिया जैसी अनेक सरकारी योजनाओं को नागरिकों,खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के निकट लाकर देश के विकास में अपना योगदान दे रही है।

Related Articles

Back to top button