मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहानाबाद जिले में कई जगहों पर विकास योजनाओं का लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जहानाबाद जिले में कई जगहों पर विकास योजनाओं का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 4635.28 लाख रुपये की लागत से राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका 10+2 उच्च विद्यालय, धरहरा का शिलापट्ट अनावरण किया. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने विद्यालय के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्कूली बच्चों से भी बात की और उन्हें मन लगाकर पढ़ने को कहा. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग, कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार) निवारण अधिनियम, मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन योजना और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत संचालित योजना के लाभार्थियों को सांकेतिक चेक प्रदान किया. उन्होंने बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभुकों को 1 करोड़ 36 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया.

स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों द्वारा जीविकोपार्जन हेतु की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं उत्पादों की जानकारी ली. उन्होंने सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 811 स्वयं सहायता समूह को 4 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया. मुख्यमंत्री जीविका दीदियों के स्टॉल पर लगाए गए विभिन्न उत्पादों को देखा और जीविका दीदियों से बातचीत की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2006 में स्वयं सहायता समूहों की संख्या नाम मात्र की थी. हमलोगों ने विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ानी शुरू की. हमने ही स्वयं सहायता समूह का नाम जीविका दिया, जिससे प्रेरित होकर तत्कालीन केंद्र सरकार ने इसका नाम आजीविका किया. हमने जीविका से जुड़ी महिलाओं को जीविका दीदी नाम दिया. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूह का विस्तार किया जा रहा है. इससे बिहार की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है.

मुख्यमंत्री नीतीश ने जिलाधिकारी को दिया निर्देश
जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी बदौलत हमलोगों का जीवन सुधरा है, हमलोगों को नई पचहान मिली है. हमलोगों की पारिवारिक और सामाजिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है, यह सब आपकी देन है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि जीविका दीदियों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं को क्रियान्वित करने पर विशेष ध्यान दें.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत धरहरा में 13.90 लाख रुपये की लागत से निर्मित गांधी पार्क का भी लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने गांधी पार्क का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बनाए गए बड़े तालाब का अवलोकन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इसके चारों तरफ सीढ़ी का निर्माण कराने को कहा ताकि पर्यटकों को बोटिंग सहित अन्य सुविधाओं का लाभ उठाएं.

मुख्यमंत्री ने मलहचक में प्रस्तावित इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम सह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का स्थल निरीक्षण किया और इसके निर्माण कार्य के मॉडल को देखा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे बेहतर ढंग से बनाएं ताकि खिलाडियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिले और वे इसका लाभ उठा सकें.

Related Articles

Back to top button