बहुद्देशीय सचल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी ने किया रवाना

निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत एफएमडी (फूट एण्ड माउथ डिजीज) टीकाकरण के तृतीय चरण का शुक्रवार को शुभारंभ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन द्वारा बहुद्देशीय सचल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत खुरपका मुँहपका टीकाकरण तृतीय चरण आज से पूरे जनपद में एक साथ प्रारंभ किया गया।इस अभियान की अवधि 45 दिन की होगी। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यकम के टीकाकरण अभियान में 04 माह से अधिक उम्र के सभी गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं तथा सात माह तक की गर्भित मादा पशु का बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा।


फूट एण्ड माउथ डिजीज क्लोवन फूटेड (दो खुर वाले) जानवरो की पिकोर्ना वीषाणु के संक्रमण से होने वाली एक विषाणु जनित संक्रामक बीमारी है जो एक स्वस्थ पशु के दूसरे संक्रमित पशु के संपर्क में आने से होती है। इस बीमारी से प्रभावित पशु चारा खाना बन्द कर देता है, पशु को 104-106 डिग्री फारेनहाइट तक बुखार हो जाता है दूध देना कम कर देता है। पशु के मुँह में छाले पड़ जाते है, खुरों के बीच में छाले पड़ने से घाव हो जाता है जिससे पशु पैरो से लगड़ा हो जाता है। स्वस्थ पशु द्वारा विषाणु से संक्रमित पानी पीने, चारा खाने एवं संक्रमित पशु के आस-पास रहने से यह बीमारी स्वस्थ पशु को हो जाती है। इस बीमारी से मुख्यतः गाय एवं भैंस प्रभावित होती हैं। शंकर कर नस्ल के पशु इस बीमारी से देशी पशुओं की अपेक्षा ज्यादा प्रभावित होते हैं। पशु को पूरी तरह स्वस्थ होने में 21 से 28 दिन तक का समय लग जाता है।यह एक विषाणु जनित बीमारी है,इसलिए इसका कोई विशिष्ट इलाज नही है। लक्षण के आधार पर इलाज किया जाता है। टीकाकरण बचाव का एक मात्र उपाय है। टीकाकरण वाहन के फ्लैग ऑफ के समय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. सुरेश कुमार, एवं जनपद के पशु चिकित्साधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button