निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दृष्टिगत गांवों में बने अमृत सरोवरों पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने छठ पूजा स्थलों व नदियों के घाटों आदि पर विशेष रूप से स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ पर लोग शुद्ध अन्तःकरण एवं निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं।उन्होंने प्रदेशवासियो को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान भास्कर से राज्य में प्रगति, सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की है और कहा कि भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे।